इटारसी : विगत दिवस स्थानीय विश्राम गृह में क्षेत्रीय विधायक डा. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में श्री शीतला माता मंदिर से जुड़े प्रमुख लोगों की एक बैठक में सर्वसम्मति से शिवाकांत पांडे गुड्डन को मंदिर समिति का अध्यक्ष व सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा को कार्यकारी अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। फिर उनको मंदिर से जुड़े लोगों की सलाह से मंदिर समिति के गठन के अधिकार भी दिए गए। समिति के नव नियुक्त प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया है कि आज अध्यक्ष श्री पांडे ने सभी संबंधितों से सलाह कर मंदिर समिति की घोषणा की है। जिसके अनुसार श्री शीतला माता मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक- डा. सीतासरन शर्मा , विधायक होंगे। अन्य सरंक्षक गण, चंद्रकांत अग्रवाल, प्रगोद पगारे, पूर्व अध्यक्ष आलोक शर्मा होंगे। परामर्शदात्री समिति सदस्य, पंकज चौरे (नपाध्यक्ष), कैलाश शर्मा, जगदीश मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष- जितेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष गण, प्रदीप माखनलाल अग्रवाल, धर्मवीर गांधी, रिक्की बलेचानी, शैलेंश नंदकिशोर अग्रवाल, नरेश मेघानी, सचिव- राजेश रैकवार, सहसचिव, लोकेश वर्मा, बंटी नामदेव, श्याम सेन, राहुल अग्रवाल, संजय वाजपेई, कोषाध्यक्ष,प्रहलाद बंग, प्रवक्ता,संजय अग्रवाल शिल्पी और कार्यकारणी सदस्य श्रीमती कलावती रैकवार, रवि मेघानी, गोलू रघुवंशी, प्रेम खंडेलवाल, आकाश बतरा, संजय लालवानी, राजेश तिवारी, गोलू बजाज, अमृत माखीजा, राजू यादव, अनिल मेघानी, कुणाल वर्मा मनोनीत किए गए हैं ।