नर्मदापुरम / नगरपालिका के सभाकक्ष में सोमवार को राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। त्यौहारी बाजार को व्यवस्थित लगवाने तथा सड़क मार्ग को अवरूद्ध करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए जाने तथा टैक्स (पुन: आंकलन) रि-असिस्मेंट करने के राजस्व की टीम को निर्देश दिए गए। बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी किए गए। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर राजस्व शाखा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव, सीएमओ श्रीमती पटले, राजस्व शाखा प्रभारी उपयंत्री दीक्षा तिवारी सहित राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें*
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने निर्देश दिए किए शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढुममुल रवैया बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सौंपे गए दायित्वों का पालन सजगता से और जिम्मेदारीपूर्वक समय सीमा में करें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
*समय पर कर वसूली करें*
सीएमओ ने निर्देश दिए कि टैक्स वसूली में तेजी लाएं। जो दुकानदार प्रीमियम जमा नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई करें। बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करें। चौक चौराहों पर पोस्टर लगाएं। सभी वार्डों में और कालोनियों में टैक्स को लेकर रि असिस्मेंट करें। जहां नवनिर्माण हो गए हैं या चल रहे हैं टैक्स पुनरीक्षण करें फिर टैक्स वसूली करें।
*यातायात व्यवस्था सुगम करें*
सतरस्ते से लेकर नेहरू पार्क की चौपाटी तक फल सब्जी ठेले वालों द्वारा सड़क किनारे खड़े होकर व्यवसाय किया जा रहा है जिससे यातायात अवरूद्ध हो रहा है। राजस्व निरीक्षक की टीम और अतिक्रमण दल द्वारा सतरस्ते सहित अन्य स्थान जहां मार्ग अवरूद्ध किया जा रहा है उन्हें वहां से हटाएं और साथ ही जुर्माना की कार्रवाई करें। वहीं राखी बाजार को व्यवस्थित लगवाएं तथा बाजार में लगाए गए टेबिल के अनुसार ही रसीद कांटें।