इटारसी : श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में नर्मदापुरम संभाग का ऐतिहासिक अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ,विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, श्री शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शिवाकांत पांडे गुड्डन, श्री गुरु सिंह सभा इटारसी के अध्यक्ष एवं श्री राम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह छाबड़ा, सुनील दुबे शिक्षक, जितेंद्र अग्रवाल, देवेंद्र पटेल, जसवीर सिंह छाबड़ा, मनजीत क्लोसिया , शुभम गौर ने गोवर्धन पूजन की। कर्मकांडी ब्राह्मण पंडित अनिल मिश्रा ने समस्त कर्मकांडी ब्राह्मण सहित गोवर्धन पूजन करवाई उसके पश्चात आरती हुई पंडित मधुकर व्यास पंडित रामगोपाल त्रिपाठी पंडित मधुसूदन महाराज रूपम व्यास मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ,पंडित पीयूष पांडे, पंडित चेतन महादेव ,पंडित अतुल मिश्रा एवं समस्त कर्मकांडी ब्राह्मणों ने विधिवत गोवर्धन पूजन एवं आरती करवाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने जैसी घोषणा की थी उसी अनुसार प्रसाद वितरण हुआ। जितनी बार प्रसाद लेना हो उतनी बार ले लो। जितना प्रसाद लेना है उतना ले लो। समाचार लिखे जाने तक प्रसाद वितरण चालू था । विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने श्री देवेंद्र पटेल के जन्मदिन के अवसर पर उनका पुष्पहार से स्वागत किया । इसके पूर्व मंदिर समिति की ओर से विधायक डॉ शर्मा शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री शिवाकांत पांडे गुड्डन भाई, विधायक प्रतिनिधि श्री जगदीश मालवीय, श्री राहुल चौरे, श्री ओम सेन श्री भोला कलोसिया का भी स्वागत किया गया ।