इटारसी : विगत दिवस प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव प्रज्ञान पर्व के रूप में मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री पंकज चौरे जी अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी, विशेष अतिथि श्री मनीष तुली जी प्राचार्य के वी 1, श्रीमती श्वेता चौबे, श्रीमती इंदिरा तिवारी (पूर्व प्राचार्या व प्रज्ञान फाउंडर मेम्बर), श्री लखेरा जी ने आतिथ्य ग्रहण किया ।
प्रज्ञान पर्व पर जीवन के सार व मूल्यों को विभिन्न रंगों में प्रदर्शित किया गया। महोत्सव की शुरुआत भक्ति तथा कृतज्ञता मूल्य को समझाते हुए सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुई।जीवन मूल्यों की शिक्षा देते कार्यक्रमों में प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा रामायण की काव्यात्मक प्रस्तुति दी गई। भक्ति मूल्य दर्शाता जिसमें सज्जनता व अनुकरण मूल्य को प्रदर्शित किया गया। भक्ति मूल्य दर्शाता सेक्सोफोन पर हनुमान चालीसा की प्रस्तुति ने पालकों तथा अतिथियों का मन मोह लिया। खुशी मूल्य के प्रदर्शन में नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रदर्शित किए गए। समानुभूति मूल्य को समझाने के लिए छात्रों ने “विशेष बच्चों”को समझने की प्रेरणा देते हुए बेहद मार्मिक व हृदय स्पर्शी नाटक प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई। हर पल में खुशी ढूंढ लेने के जीवन मूल्य को बंजारा नृत्य द्वारा रोचक प्रस्तुति दी गई। वीरता मूल्य को छात्रों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में अद्वितीय नृत्य प्रदर्शन किया गया। हास्य-व्यंग मूल्य को व्यक्त करते हुए “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” नाटक का मंचन किया गया, जिसमें छात्र व शिक्षक के सामंजस्य को दिखाया गया ।शिक्षकों के प्रति कृतज्ञ होते हुए मासूमियत मूल्य को बताते हुए सामूहिक गीत गाया गया। प्रकृति से पालन पोषण मूल्य को समाहित करते हुए नृत्य नाटिका का भी शानदार मंचन किया गया। पालकों, शिक्षकों व विद्यार्थियों की खट्टी मीठी नोक झोंक को कव्वाली के माध्यम से सबके सामने रखा जिसमें हास्य मूल्य दिखाई दिया।
प्रज्ञान पर्व में सभी मूल्यों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ छात्रों द्वारा अटल लैब में स्वनिर्मित रोबोटिक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मैशअप व वाद्य यंत्रों वादन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति मूल्य को लेकर सुंदर नृत्य नाटिका के साथ हुआ।इस अवसर पर संचालक श्री दर्शन तिवारी व प्राचार्या श्रीमती रितु तिवारी समस्त प्रज्ञान परिवार के सदस्य उपस्थित थे।