
नर्मदापुरम /नर्मदपुरम के ग्रामीण अंचल के ग्राम रोहना में पराली प्रबंधन एवं खाद विजली की समस्या को हल करने के लिए किसानों के बीच पहुँचे पंडित पीयूष शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ किसान क्षेत्र के किसानो के बीच पहुचे
किसानों की समस्या सुनी
प्रमुख समस्या
पराली प्रबंधक का चर्चा किसानों के सुझाब लिए शासन स्तर से तत्काल में निकाले फरमान का दिया विरोध ,पराली उठाने की व्यवस्था में शासन हुआ फेल किसानों द्वारा 10,से 15 दिन पूर्व से कटाई कार्य चल रहा था अब तक खेत बनकर गेहू की बोनी आदि चालू हो जाती किसानों ने अपनी समस्या बताई निराकार की मांग की गई
02 खाद वितरण में (डी एपी ) लेने में समस्या से अवगत कराया किसानों ने बताया1कि जिस किसान को 100 बोरी dap चाहिए उसे भी 10 बोरी प्रति टोकन दे रहे घर के हर सदस्य को कैसे खाद वितरण केंद्र ले जाना संभव नही ,जो सिकमी बाले किसान है उनको परेशान किया जा रहा
03 विजली लाइन के कारण आए दिन हादसा हो रहे मेन्टेनेश कार्य कराने हेतु मांग
04 शासन स्तर से कृषि यंत्र अनुदान पर उचित कीमत में प्रदान कराए जाए
आज ग्राम रोहना में 10से 12 ग्रामो के 200 से अधिक किसान एकत्रित हुए जिन्होंने अपनी समस्या बताई उचित व्यवस्था की मांग की गई
पीयूष शर्मा ने सभी किसानों को दिया आश्वाशन जल्द बात को विधायक सांसद, प्रदेशस्तर आपकी बात रखने की बात कही
जिला प्रशासन के साथ किसान संगोष्ठी का आयोजन कराया जावेगा

