नर्मदापुरम/पत्रकारों को एक सूत्र में बांधकर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं नर्मदांचल पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री तिवारी का जन्मदिन शहर में कई जगह केक काटकर मनाया, दिनभर बधाई देने वालों का लगा रहा ताता
नर्मदापुरम / अपनी कलम से एक अलग ही पहचान बनाने वाले वर्ष पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी का आज कई जगह केक काट कर जन्मदिन मनाया गया । सुबह से ही उनके पास फोन पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा और केक काटने की ऐसी होड़ मच गईं उनके चहेते हर कोई पहले अपने पास बुलाकर केक काटना चाह रहा। जो बता रहा है कि उन्होंने लोगों के दिलो में कितनी जगह बनाई है। शहर के वरिष्ठ पत्रकार और नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी का जन्मदिन सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। उनके जन्मदिन पर शहर के अधिकतर पत्रकार पत्रकार भवन में शामिल हुए। श्री तिवारी के जन्मदिन पर संघ के पदाधिकारियों , सदस्यों ने नर्मदांचल पत्रकार संघ के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी ने श्री तिवारी के व्यक्तित्व पर सारगर्भित प्रकाश डाला और उनके संघर्ष की सराहना की। इस मौके पर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , सोशल मीडिया सहित सामाजिक संस्थाओं , धार्मिक संस्थाओं और अनेक संगठन और संघ के प्रमुखों ने भी उनका स्वागत कर सम्मान किया। इसके साथ ही शहर के राजनीतिक दल , सामाजिक लोगों ने भी उनका स्वागत सम्मानित किया । सभी ने श्री तिवारी के दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद शाम को मां नर्मदा के पोस्ट ऑफिस घाट पर श्री तिवारी पहुंचे और मां को चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद लिया । श्री तिवारी ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
नर्मदांचल पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:136;
brp_del_th:0.0003,0.0000;
brp_del_sen:0.1300,0.0090;
motionR: 0;
delta:null;
bokeh:0;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 273.01318;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 44;
