नर्मदापुरम/ जिला पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन द्वारा सोमवार को मनरेगा योजना अंतर्गत “एक बगिया मां के नाम” अभियान एवं जल गंगा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सीईओ जैन ने मनरेगा अंतर्गत संचालित एक बगिया मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए हितग्राही चयन एवं स्वीकृत कार्यों की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने प्रगति में पिछड़ रहे जनपद पंचायतों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यों में तत्परता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर कार्य स्वीकृत हो चुके हैं, वहां तार फेंसिंग एवं पौधारोपण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही श्री जैन ने जल गंगा अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष में स्वीकृत कार्यों पर मस्टर जारी करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि जल संरक्षण और संवर्धन से जुड़े इन कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।

