नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार को मेहराघाट से इटारसी तक यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा मेहराघाट से प्रारंभ होकर इटारसी तक लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सम्पन्न हुई।कार्यक्रम में होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक सीतासरन शर्मा राज्यसभा सांसद माया नारोलिया सहित जन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इस यात्रा को सार्थक बताया यात्रा के शुभारंभ पर उजाड़ मल बाबा पर भगवान बलराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ पदयात्रा आरंभ हुई। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने भारत माता एवं राष्ट्रीय एकता के जयकारे लगाकर उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में में पिरोकर भारत को अटूट एकता का स्वरूप प्रदान किया। उनके अथक प्रयासों को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता की भावना को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है और यह पदयात्रा उसी उद्देश्य की पूर्ति का माध्यम है यात्रा में रुपेश राजपूत, राहुल चौरे, नगर पालिका इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे, हरगोविंद राय तैराकी संघ अध्यक्ष पियूष शर्मा, महेंद्र यादव, हँस राय, गोकुल पटेल, सागर शिवहरे, रोहित गौर, राहुल सोलंकी, योगेंद्र राजपूत, दीपक महाला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा विशिष्ट नागरिक सम्मिलित हुए। सभी ने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। मार्च के दौरान युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह देखने मिला। कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत कर पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने देश की एकता और विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प भी दोहराया।
यात्रा के समापन स्थल पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह यूनिटी मार्च उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के साथ-साथ देशहित में कार्य करने का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्पन्न यह यूनिटी मार्च पदयात्रा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का माध्यम बनी आज हमें एक जुट होने की आवश्यकता है।

