नर्मदापुरम/इटारसी/मरसता युवा मंच, इटारसी द्वारा आज प्रिंस पैराडाइस गार्डन, धौंखेड़ा तिराहा पर “समरसता मिलन एवं सहभोज” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर नगर के 350 से अधिक स्वच्छता दूतों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक ही पंक्ति में बैठकर सहभोज कर सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री हेमंत सेठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि “समरसता केवल एक भाव नहीं, बल्कि यह भारतीय समाज की आत्मा है। हमें इस ‘सह-भोज’ को आगे बढ़ाकर ‘सहज-भोज’ की दिशा में ले जाना है जहाँ हम अपने स्वच्छता दूत भाई-बहनों के घर जाकर उनके साथ भोजन करें, उन्हें अपने घर आमंत्रित करें और आत्मीय संबंधों के सूत्र जोड़ें। संघ के शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन में ‘सामाजिक समरसता’ एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम है, क्योंकि एक समर्थ, सशक्त और संगठित भारत के निर्माण के लिए समरस समाज ही आधारशिला है।”
उन्होंने कहा कि जब समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच भेदभाव मिटेगा और आत्मीयता का भाव बढ़ेगा, तभी सच्चे अर्थों में एकात्म समाज की स्थापना होगी।
कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक श्री नरेंद्र यादव का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “समरसता युवा मंच द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में समानता और सद्भाव का जीवंत उदाहरण है। इस प्रकार के आयोजन समाज के विविध वर्गों के बीच आत्मीयता बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद पगारे, वाल्मीकि गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख श्री रमेश माहोरिया नगरपालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना सभापति राकेश जाधव ने प्रस्तुत की, संचालन समरसता युवा मंच के संयोजक अभिषेक तिवारी ने किया तथा अध्यक्ष मनजीत कलोसिया ने आभार व्यक्त किया। हरप्रीत छाबड़ा, पार्थ राजपूत, अजय सिंह तोमर, कुलदीप रघुवंशी सहित मंच के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न समाजों, संगठनों और क्षेत्र के सभी वर्गों के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समरसता युवा मंच की यह पहल समाज में समानता, सद्भाव और आत्मीयता का सशक्त संदेश लेकर आई। इस आयोजन में समरसता युवा मंच के सभी साथी, आयोजन समिति के सदस्य, सम्मानीय स्वच्छता दूतों के साथ बड़ी संख्या में शहर के नागरिक सहभागी बनें। उल्लेखनीय है कि समरसता युवा मंच का वर्ष 2017 में गठन हुआ था एवं तभी से यह समूह सामाजिक समरसता के क्षेत्र में सक्रियता से अपना योगदान देता आ रहा है।

