नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद के बच्चों ने किया पौधारोपण

माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी (केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) के सान्निध्य में उनके निज निवास (मामा का घर) में भ्रमण एवं स्मार्ट सिटी पार्क भोपाल में पौधे रोपित करने का शुभ अवसर मिला। मामा जी द्वारा प्रतिदिन पौधे रोपित करने का संकल्प युवाओं, नागरिकों और संस्थाओं को सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करना।
संस्था के संचालक नवीन गौर, श्रीमती रमा गौर, श्रीमती शालिनी राय, श्रीमती पार्वती गौर ने रक्षा सूत्र बांधकर, श्री रामचरित मानस (रामायण) सप्रेम भेंट दी।
माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने संस्था नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति आपकी जागरूकता और समर्पण वास्तव में प्रेरणादायी है। संस्था नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद द्वारा बच्चों के जन्म दिवस पर पौधे रोपित करना तथा ईको-फ्रेंडली गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं।
माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि आपके प्रयास पर्यावरण सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मैं संस्था के (संचालक) नवीन गौर, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों को हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ और विश्वास है कि आपका यह अभियान निरंतर समाज को नई दिशा देता रहेगा।
