टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ आलोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में आज डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड कार्यालय में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले का संयुक्त रूप से होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार ने परेड कमांडर पियूष शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण करें। तत्पश्चात होमगार्ड जवानों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। इस बार सिविल डिफेंस वालंटियर की बेटियां भी परेड में शाम हुई एवं इनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। कार्यक्रम में महानिदेशक होमगार्ड माननीय राष्ट्रपति एवं प्राप्त अन्य संदेशों का वाचन किया गया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को वर्ष के दौरान उत्कृष्ट बचाव कार्य करने वाले होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ जवानों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस वालंटियर को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही रिटायर्ड अधिकारियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आपदा उपकरणों का अवलोकन किया गया। अंत में जिला सेनानी श्री बीपी नामदेव द्वारा आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में होमगार्ड परिवार के सदस्यों एवं उनके बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद का आयोजन विशेष अतिथि श्री एके श्रीधर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ तथा विजेताओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अंत में समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जवान सामूहिक भोज में शामिल हुए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

