इटारसी : श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में तुलसी विवाह संपन्न हुआ । धूमधाम से निकली भगवान विष्णु की बारात सात फेरों के साथ विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ तुलसी विवाह के यजमान सुनील दुबे एवं श्रीमती किरण दुबे बने विधि विधान से उन्होंने पांव पखरायी की और तुलसी विवाह का धार्मिक लाभ प्राप्त किया। इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में शालिग्राम विष्णु भगवान की भूमिका कुमारी मेघा पटेल पिता विनोद पटेल ने निभाई एवं तुलसी की भूमिका कुमारी रुही सक्सेना पिता राहुल सक्सेना ने निभाई मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्य महेंद्र पचौरी ,प्रवीण अग्रवाल, गोपाल नामदेव ने सहयोग किया तुलसी विवाह विधिवत मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे ने कराया एवं पंडित पीयूष पांडे ने सहयोग किया ढोल धमाकों के साथ जोरदार आतिशबाजी सहित भगवान विष्णु की बारात चामुंडा चौराहा हनुमान मंदिर से श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लाई गई यहां बारात का स्वागत किया गया और उसके पश्चात तुलसी शालिगराम विवाह संपन्न हुआ।