इटारसी : दिनांक 6 नवंबर 2022 को पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है । जो सुबह 10:30 से आयोजित होगा इस आयोजन में मध्य प्रदेश के लगभग 20 जिलों से अधिवक्ता गण उपस्थित रहेंगे । उक्त आशय की जानकारी देते हुए परिषद के प्रांत मंत्री श्री अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री एन के मोदी करेंगे । इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री हरप्रीत सिंह रूपराह एवं परिषद के राष्ट्रीय मंत्री श्री विक्रम दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।