इटारसी : श्री वैकुंठ सुदर्शन धाम वेंकटेश मंदिर के भव्य भूमि पूजन शंकु स्थापना के अवसर पर 6 नवंबर को मुख्य अतिथि माननीय मंगूभाई पटेल महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश श्री रामानुज नगर ग्राम धोखेड़ा इटारसी में उपस्थित होने जा रहे हैं । कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री 1008 श्री गोवर्धन रंगाचार्य स्वामी जी महाराज श्री रंग मंदिर वृंदावन से उपस्थित रहेंगे । विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री राव उदय प्रताप सिंह क्षेत्रीय सांसद, श्री सीतासरन शर्मा क्षेत्रीय विधायक, श्री संजय सत्येंद्र पाठक विधायक, श्री पंकज चौरे नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम के संरक्षक एवं अध्यक्ष स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज इटारसी होंगे । युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य न्यास अध्यक्ष हैं ।