टीकमगढ़ । शनिवार की देर शाम पुरानी टेहरी निवासी अशोक शर्मा के कुंआ पर एक भयानक सांप देखा गया जिसकी सूचना उनके बेटे शिवम द्वारा वन विभाग को दी गयी। वन विभाग रेस्क्यू टीम के हर्ष तिवारी ने रात्रि में ही पहुँच कर सांप की पहचान की। सांप की पहचान रसेल वाइपर सांप के रूप में हुई । ये भारत का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। अंधेरा हो जाने के कारण उसे रात में रेस्क्यू नही किया जा सका। लेकिन आज सुबह ही उसे वन विभाग के हर्ष तिवारी और दीपेश प्रजापति के द्वारा कुएं से निकालकर रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद कर ले जाया गया । जिसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। इस खतरनाक सांप को देखने के लिए कई लोग मौके पर पहुचें।इस मौके पर अशोक शर्मा, शिवम, ऋषभ, संटू सेन सहित कई लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस सांप को बीती रात्रि अंधेरे में रेस्क्यू नहीं किया जा सका जिसको लेकर रविवार की सुबह वन विभाग की टीम वहां मौके मौके पर पहुंची और उसे रेस्क्यू किया गया।

