टीकमगढ। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे द्वारा चलाये जा रहे फरारी, स्थाई, गिरफ्तारी वारन्टियों के धरपकड़ के अभियान के तारतम्य मे, अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या व एसडीओपी टीकमगढ बी.डी. त्रिपाठी के निर्देशन मे बडागाँव पुलिस बलात्कार के प्रकरण मे 18 साल से फरार चल रहे 5000 रू के ईनामी वारन्टी को पकडने मे सफलता मिली। उक्त ईनामी फरारी वारन्टी हल्लू बुनकर पिता मनुआ बुनकर निवासी ग्राम अजनौर के विरूध्द वर्ष 2003 मे बलात्कार का प्रकरण पंजीबध्द किया गया था आरोपी तभी से फरार चल रहा था जो दिल्ली मे अदम पते पर रहकर अबतक फरारी काटता रहा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त फरारी ईनामी वारन्टी उसके किसी जमीनी मामले मे ग्राम अजनौर आया हुआ है और शीघ्र ही गांव से वापस चला जायेगा। थाना बडागाँव पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल मुखविर के बताये स्थान ग्राम अजनौर मे रेड किया तो उक्त फरारी ईनामी वारन्टी हल्लू बुनकर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली वारन्टी को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।उक्त फरार आरोपी हल्लू बुनकर को पकड़ने में थाना प्रभारी बडागाँव निरी. बृजेश कुमार, उनि राजवीर यादव, प्र. आर. 82 धर्मेन्द्र, आर.513 दीनदयाल आर. 225 राघवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

