टीकमगढ़। इक्कीसवीं शालेय राज्यस्तरीय कालिदास समारोह 2022 उज्जैन में आयोजित की गई जिसमें पहली बार ग्रामीण परिवेश ग्राम सगरवारा शासकीय माध्यमिक शाला सगरवारा की छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया । टीकमगढ जिले के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है , छात्राओं ने टीकमगढ जिले का नाम रोशन किया है । शाला प्रभारी एवम मार्गदर्शी शिक्षक प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि पहली बार टीकमगढ जिले की छात्राएं कालिदास समारोह में राज्य स्तर तक पहुंची है , छात्राओं ने अभिज्ञान शाकुंतलम नृत्य नाटिका का मंचन किया था जो संभाग से राज्य स्तर के लिए चयन हुआ था , मार्गदर्शी शिक्षक प्रमोद नापित ने बताया कि 4 और 5 नवंबर को कालिदास समारोह उज्जैन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री पारस जैन सहित राज्य स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे , सागर संभाग के दल में शामिल इन छात्राओं ने अपने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जिसमे सांत्वना स्थान पांचवां स्थान प्राप्त किया , संभाग दल प्रभारी प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि मध्यप्रदेश स्तर पर एक से बड़ कर एक प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई जिसमें उज्जैन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया , छात्राओं सहित शिक्षक प्रमोद नापित , पुरुषोत्तम यादव का टीकमगढ जिले की सीमा में प्रवेश करते ही संजय जैन, प्रमोद दूरवार सहित शिक्षकों ने छात्राओं और दल प्रभारी प्रमोद नापित का फूलमालाओं से स्वागत किया । छात्राओं की इस सफलता पर सयुंक्त लोक शिक्षण संचलानलय सागर संभाग सागर मनीष वर्मा , प्राचीस जैन , कलेक्टर टीकमगढ सुभाष द्विवेदी ,जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे , जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चंद्र नायक , डाइट प्राचार्य अशोक द्विवेदी , जिला अकादमिक समन्वयक सुभाष मिश्रा , शैलेश श्रीवास्तव ,मनीष शुक्ला , बीआरसी टीकमगढ़ अनुराग पांडे, संकुल प्राचार्य कुंडेश्वर एल आर पाल ,एक्सीलेंस प्राचार्य श्रीमती रजनी जैन, विकासखंड सांस्कृतिक प्रभारी भरत त्रिपाठी, जन शिक्षक पुष्पेंद्र परिहार ,नीलपा द्विवेदी, प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का विशेष सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षक पुरुषोत्तम यादव ,कोमल प्रसाद रिछारिया , प्रसिद्ध नाट्यकार गीतिका वेदिका , नरेंद्र नरवरिया , शिवकुमार नापित , आशीष खरे, विष्णु अहिरवार , ग्राम पंचायत सरपंच मोहन चौहान सहित जिले के अधिकारियों सभी ने बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस प्रतियोगिता के लिए संभाग स्तरीय गठित दल प्रभारी एवम मार्गदर्शी शिक्षक प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला सरवारा संकुल कुंडेश्वर की छात्राएं कंचन देवी सोलंकी पुत्री देवेंद्र सिंह कक्षा सात , सरस्वती ठाकुर पुत्री श्री राजू सिंह कक्षा सात , माही ठाकुर पुत्री बलवंत सिंह कक्षा सात, अनुष्का ठाकुर पुत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर कक्षा आठ, साक्षी देवी ठाकुर पुत्री निर्भय सिंह कक्षा आठ ,के द्वारा राज्य स्तरीय कालिदास प्रतियोगिता में भाग लेकर नृत्य नाटिका का मंचन किया , यह नृत्य नाटिका अभिज्ञान शाकुंतलम पर आधारित थी । पहली बार इतने छोटे से गांव की छात्राएं इतने बड़े मंच पर पहुंची, बच्चियों को वहां पर बहुत कुछ सीखने को मिला , छात्राओं और अभिवावकों में बहुत ही खुशी का माहौल है ।

