मंदिर परिसर के समीप होगा 111 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज एवं 108 फीट ऊंचा वैष्णव धर्म का ध्वज स्थापित किया जाएगा
इटारसी : आज श्री वैकुंठ सुदर्शन धाम वेंकटेश मंदिर का भव्य भूमि पूजन एवं शिलालेख का अनावरण मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के द्वारा किया गया । आज प्रातः श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज एवं राम प्रिय भट्ट स्वामी द्वारा भूमि पूजन का यज्ञ संपन्न हुआ । न्यास अध्यक्ष युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि मंदिर निर्माण, औषधालय निर्माण, विद्यालय निर्माण समाज के उत्थान के लिए अति आवश्यक है । जिस प्रकार से शिक्षा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है ठीक उसी प्रकार मंदिर में पूजन से मनुष्य का ध्येय सफल होता है अगले चरण में वैदिक विद्या धाम विद्यालय एवं औषधालय प्रारंभ करने की योजनाएं है । श्री स्वामी सीता रामाचार्य भागवत गोष्ठि द्वारा मंदिर के समीप राष्ट्रध्वज तिरंगा 111 फीट ऊंचाई का लगाया जाएगा साथ में वैष्णव धर्म का 108 फीट ऊंचा ध्वज स्थापित किया जाएगा । राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री वेंकटेश मंदिर भारत की एकता अखंडता की मिसाल बनेगा । भारत माता मंदिर एवं 111 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज का निर्माण किया जा रहा है जोकि भारत देश के गौरव का प्रतीक होगा एवं सनातन धर्म के आस्था का प्रतीक होगा । इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक पहल के लिए मंदिर ट्रस्ट को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैष्णव परंपरा में लोक संग्रह संबंध कार्य करने की परंपरा का निर्माण होगा ।
श्री 1008 श्री गोवर्धन रंगाचार्य स्वामी जी महाराज, वृंदावन ने अपना संबोधन का प्रारंभ वैदिक मंत्रोचार द्वारा किया उन्होंने कहा कि आज प्रभु में विराजमान ब्रह्मांड की शक्ति को आज भूमि पूजन द्वारा प्रभु की आधार शक्ति के रूप में इस भूमि मैं स्थापित हो गई है । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री सीतासरन शर्मा, विधायक विजय राघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, भाजपा नेता पीयूष शर्मा एवं भूपेंद्र चौकसे मंचासीन रहे ।