इटारसी : पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मध्य प्रदेश के कई जिलों से अधिवक्ता गण उपस्थित रहे । इस अधिवेशन में महा अधिवक्ता एवं चीफ जस्टिस व राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रांतीय मंत्रियों व परिषद के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन सभी सदस्यों को प्राप्त हुआ । परिषद की कार्यशाला में राष्ट्र निर्माण व समाज के निचले तबकों व उन लोगों को जो कानूनी मदद से वंचित है उनकी परिषद के लोग कैसे मदद करें एवं समाज में उपेक्षित लोगों की कानूनी मदद करें व सरकार के समक्ष उनका पक्ष रखें ऐसे कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।
इस प्रकार का अधिवेशन इटारसी शहर में प्रथम बार किया गया है । कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था बहुत शानदार रही जिसे सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय विधायक श्री सीतासरन शर्मा के सहयोग से किया गया । इस हेतु सभी अधिवक्ताओं ने विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया है । यह कार्यक्रम सत्यनारायण चौधरी ने अपने सहयोगी अधिवक्ताओं देवेंद्र परिहार, भूपेश साहू, राकेश मालवीय, संतोष शर्मा, मयूर सेन, नीरा शुक्ला, भावना चौधरी व अन्य साथियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की सफलता पर परिषद के सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है ।