टीकमगढ़। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर दिनांक 07 नवंबर 2022 सोमवार के दिन एक ज्ञापन मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के अपर कलेक्टर अभयसिंह ओहरिया को सौंपा गया इस ज्ञापन में 30 मांगों का उल्लेख मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा द्वारा किया गया है जिन पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के जिला अध्यक्ष देवानंद विश्वकर्मा सहित संघ के जिला सचिव मुकेश त्रिपाठी एवं तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के मौजूद रहे। संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि लगातार संघ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन धरना आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराता आ रहा है लेकिन अभी तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया संघ ने यह भी उल्लेख किया है कि इसके पूर्व शासन द्वारा मांगों को निराकृत करने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया जिन मांगों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है उनमें कुछ -एक मांगों में कहा गया है कि केन्द्र के समान डी.ए. महंगाई भत्ता नियत दिनांक से प्रदान किया जावे। गृहभाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान में केन्द्रीय कर्मचारी को देय अनुसार प्रदान किया जावे। एवं कर्मचारियों को केशलेस स्वास्थ्य बीमा को प्रारंभ कर कर्मचारियों को इसका लाभ प्रदान किया जावे।व नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पूर्व की भांति पेंशन प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जावे ।और सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी,कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराते हुए नियत समय में अनिवार्य पदवृद्धि की जावे । आदि इन मांगों सहित करीब 30 मांगों का उल्लेख दिए गए ज्ञापन में किया गया है और उन्हें शीघ्र निराकरण कराई जाने की मांग संघ द्वारा की गई है।

