टीकमगढ़। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में सोमवार 07 नवंबर 2022 को मुस्लिम भाइयों द्वारा ग्यारहवीं शरीफ का जुलूस भव्यता के साथ परंपरा के अनुसार निकाला गया जिला मुख्यालय पर नगर में यह जुलूस जामा मस्जिद से प्रारंभ हुआ और नगर के विभिन्न मार्गो विभिन्न प्रमुख चौराहों से गुजरा जहां इस मौके पर जगह-जगह जुलूस का लोगों ने स्वागत किया और वापिस यह जलूस जामा मस्जिद पहुंचा। मुस्लिम भाइयों ने ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर नगर में भव्य जुलूस निकाला और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में क्षेत्र में अमन-चैन सुख शांति और समृद्धि की अल्लाह से कामना की। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम भाइयों द्वारा ग्यारहवीं शरीफ का पर्व जिले भर में पर्व की परंपरा अनुसार मनाया गया और नमाज अदा कर अमन चैन और सुख शांति की दुआ मांगी गई। —-समाजसेवियों ने जुलूस पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत—- नगर में जिस दौरान ग्यारहवीं शरीफ का जुलूस मुस्लिम भाइयों द्वारा निकाला जा रहा था उसी दौरान नगर के समाजसेवी एवं पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी व राय नर्सिंग कॉलेज के संचालक एवं कलचुरी कलार राय समाज के जिला अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार राय और उनके अन्य सहयोगियों विनय प्रताप सिंह आदि ने जुलूस पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का भव्य स्वागत सम्मान किया।

