केसला : आदिवासी जनपद केसला के अंतर्गत आने वाले शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में बालक बालिकाओं के लिए 100 सीटर छात्रावास प्रथक प्रथक बनाने के लिए एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल साधपुरा मैं बालकों के लिए 100 सीटर एवं बालिकाओं के लिए भी 100 सीटर छात्रावास के लिए विधायक ने मंत्री को बोला दूर दराज से आने बाले बालक बालिकाओं को मजबूरी में पढ़ाई बंद करके काम पर जाना पड़ता है इसको देखते हुए शासकीय महाविद्यालय सुखतवा एवं शासकीय स्कूल सातपुरा में छात्रावास की मांग की है क्षेत्र के जागरुक लोगों को क्षेत्र की जनता हमेशा यह कामों के बारे में बोलते रहती हैं । आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह को विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया साथ में नपाध्यक्ष रितेश रिंकू जेन उपस्थित रहे । पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू व पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने विधायक को शासकीय महाविद्यालय सुखतवा और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल साधपुरा में छात्रों को आने बाली समस्या से अवगत कराया तो विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने भी पत्र लिखने में जरा भी विलम्ब नहीं किया तत्काल मंत्री के संज्ञान में पत्र के माध्यम से बात डाल दी मंत्री ने भी भरोसा दिलाया की जल्द से जल्द छात्रावास के लिए मदद करेंगे । अशोक साहू ने बताया कि हमारे केसला जनपद क्षेत्र तो छोड़ो बैतूल जिले के बालक बालिका भी हमारे यहा पढ़ाई करने के लिए आते हैं हमारे यहा अधिकांश बच्चे आदिवासी गरीब परिवेश से पढ़ाई करने आते हैं ग़रीब बच्चों को देखते हुए विधायक जी को बोला आज़ विधायक जी ने मंत्री जी को पत्र लिखकर छात्रावास बनाने की मांग की ।