टीकमगढ़ । कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार 10 नवंबर 2022 को शाम करीब 5.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, तहसीलदार टीकमगढ़ आरपी तिवारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राजनैतिक दलों सहित मीडिया के साथी व संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

