टीकमगढ़ । माननीय नालसा नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में जिला टीकमगढ़ में दिनांक 31.10.2022 से दिनांक 13.11.2022 विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों के सशक्तिकरण का अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिक तक विधिक जागरूकता प्रसारित किये जाने हेतु नालसा नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा संचालित योजनाएं जैसे मीडिएशन, लोक अदालत, विधिक सहायता सलाह, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, लोक उपयोगी सेवाओं के लिए स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत, महिलाओं एवं बालकों के प्रति अत्याचार निवारण संबंधी विधि व उपेक्षित वरिष्ठजन इत्यादि तक कानूनी जानकारी पहुचाना एवं संबंधितों की समस्याओं को किस मंच पर उनका कैसे निराकरण हो सकता है, इस हेतु आज दिनांक 10.11.2022 को ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ से जूम एप्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्यवक्ता माननीय विनोद कुमार पाटीदार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर सत्र न्यायाधीश टीकमगढ़ ने डिजीटल माध्यम से जुड़े सभी ग्राम पंचायत, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि स्तर पर तथा पी.एल.व्ही. के माध्यम से नालसा नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं को सामान्यजन के लिए उपयोगी आवश्यक विधि के संबंध में सारगर्भित प्रावधानों जानकारी प्रदान की एवं उनकी विधिक समस्याओं के समाधान हेतु उनके द्वारा डिजीटल के माध्यम से विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीकों को बताकर उन्हें जागरूक किया । इस कार्यक्रम में ग्रामीण स्वावलंबन समिति टीकमगढ के सचिव राजकुमार अहिरवार एवं उनकी टीम द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा किया गया।

