टीकमगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाअध्यक्ष इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में खरगापुर मंडल में नवनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया व पंचायत समिति संवाद कार्यक्रम गुना ग्राम व ग्राम देरी में आयोजित हुआ। पंचायत समिति संवाद कार्यक्रम के माध्यम से इंजीनियर यादव ने युवाओं व ग्रामीण जनों से बात की, उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया, मंडल कार्यकारिणी में नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा कर संगठन के मूल उद्देश्य जो समाज- जनहितकारी हैं, उनसे सबको अवगत कराया, नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संगठन से जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रशांत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी, खरगापुर मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत तिवारी, गुना ग्राम सरपंच रवि प्रताप सिंह बुंदेला, मंडल मीडिया प्रभारी आदर्श मिश्रा सहित ग्रामवासी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

