टीकमगढ़ । म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 11.11.2022 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शास. वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विनोद कुमार पाटीदार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वअपर सत्र न्यायधीश एवं बृजेन्द्र सिंह भदौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष दिनांक 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है साक्षरता के महत्व और इसकी आवश्यकता को व्यक्तियों और समाज तक पहुचाना और विश्व स्तर पर सभी भाषाओं में साक्षर और सुशिक्षित समुदायों का निर्माण करना है। साथ ही मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों का लाभ लेना चाहिए। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे विधिक सहायता, विधिक सलाह, मध्यस्थता, के साथ नालसा नई दिल्ली द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न निशुल्क कानूनी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। इसके साथ ही दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जानकारी देते हुए विभिन्न संस्थानों माध्यम से छूट प्राप्त कर सकने की जानकारी भी दी गई। उक्त कार्यक्रम मे प्राचार्य डाॅ. प्रवीण झाम ,पी.एन. पटैरिया, प्राध्यापक एच.पी. मिश्रा, श्रीमती माधुरी, डाॅ. हर्षवर्धन एवं विधिक सहायक कैलाश नारायण मिश्रा सहित बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

