टीकमगढ़ । जतारा क्षेत्र के बम्होरी खास गांव में शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को वन विभाग की टीम के वन संरक्षक हर्ष कुमार तिवारी ने दो सांपों को रेस्क्यू किया है इन सांपों की सूचना रेंज ऑफिस में दी गई थी जहां हर्ष कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए और वहां उपस्थित लोगों की मदद से दोनों सांपों को पकड़ लिया हर्ष कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्होरी खास निवासी किसान किशोरी कुशवाहा और रतीराम दांगी दोनों के यहां अलग-अलग स्थानों पर जिन सांपों को पकड़ा गया है उन दोनों सांपों में एक अजगर था और दूसरा कोबरा था। श्री तिवारी का कहना है कि इंन सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा।

