टीकमगढ़ । नगरपालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के आवास योजना के हितग्राहियों में मायूसी देखी जा रही है हितग्राहियों का कहना है कि आवेदन देने के पश्चात अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि नगर पालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के आवास हितग्राहियों के कुछेक प्रकरण तो पिछले कार्य काल के पेंडिंग पड़े हुए हैं जो अभी तक पूर्ण नहीं हो सके, वहीं नई परिषद गठन के पश्चात भी कई आवास के हितग्राहियों ने अपने-अपने आवेदन योजना के अंतर्गत किए हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है और ना ही उसमें कोई प्रतिक्रिया नजर आ रही है जिससे नगर पालिका क्षेत्र टीकमगढ़ के आवास योजना के लाभार्थी हितग्राहियों में मायूसी है और योजना को लेकर योजना के लाभ को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। हितग्राहियों की यह मांग है और जिला प्रशासन सहित नगर प्रशासन से यह कहना है कि जल्द से जल्द इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए जिससे कि हम सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का समय रहते लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका क्षेत्र टीकमगढ़ में आवास योजना का क्रियान्वयन कछुए की चाल पर चल रहा है जिसके चलते आवास से जुड़े पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय रहते नहीं मिल पा रहा है जिस कारण योजना से जुड़े संबंधित पात्र हितग्राहियों में मायूसी देखी जा रही है।

