टीकमगढ़। 12 नवंबर 2022 शनिवार के दिन विधायक राकेश गिरि गोस्वामी,अमित नुना, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय परिसर टीकमगढ़ में सांस एस.ए.ए.एन.एस. सोशल अवेयरनेस एण्ड एक्शन टू न्यूट्रलाइज्ड न्यूमोनिया सक्सेसफुली अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सांस कार्यक्रम 12 नवम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों की समय पर पहचान कर प्रारंभिक उपचार एवं उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफर तथा निमोनिया के संबंध में जनजागरूकता के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाई जायेगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ पीके माहौर, सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला सहित डॉक्टर तथा चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा।

