इटारसी : नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा जी के द्वारा विद्युत विभाग में नियुक्त विधायक प्रतिनिधि श्री शशांक मालवीय ने नवांगत उपमहाप्रबंधक राजीव रंजन से भेंट कर शहर की सभी अघोषित व घोषित अवैध कॉलोनियों में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 181 की सहपठित धारा 45 (iii) व 46 एवं विद्युत प्रदाय संहिता 2021 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नियमानुसार सभी उपभोक्ताओं के अस्थायी विद्युत कनेक्शनों को स्थायी कर शहर की मुख्य विद्युत समस्या का निवारण करने के विषय में चर्चा की एवं जल्द ही इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा गया।। जिसे विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक द्वारा सहजता से स्वीकृति प्रदान करते हुए जल्द ही कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया ।
विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने बताया कि उपभोक्ता भूखंडवार विद्युतभार की गणना म.प्र विद्युत प्रदाय संहिता 2021 के अनुसार एक निश्चित शुल्क / प्रति किलोवाट का भुगतान वितरण कंपनी में जमा कर स्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मेजर पंकजमणि पहारिया जी भी मौजूद रहे।