टीकमगढ़ । दिंनांक 14.11.2022 को चाइल्ड लाइन द्वारा बाल गृह में चाइल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम किया गया,चाइल्ड लाईन जिला समन्वयक विनोद खरे द्वारा बताया गया कि चाइल्ड लाईन टीम द्वारा दिनांक 14.11.22 से 22.11.22 तक स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों,छात्रावास एवं शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दोस्ती हैण्ड बेल्ट बांधकर दोस्ती सप्ताह मनाया जायेगा, इसी क्रम में बाल गृह मे निवासरत बच्चो के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ में बच्चो को तिलक लगा कर और दोस्ती बैंड बांधकर किया गया।कार्यक्रम में टीम द्वारा उपस्थित सभी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के उद्देश्य को बताते हुए कहा की इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को चाइल्ड लाइन का दोस्त बनाना है। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधोलिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ऋजुता चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश विनोद पाटीदार, बाल कल्याण समिति के सदस्यगढ एवं बाल गृह व शिशु गृह के सदस्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि 1098 पर अपनी परेशानी बताने पर जोर दिया गया तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई दी ।इसके बाद चाइल्ड लाइन के सदस्यों दुवारा टोल फ्री न.1098 की जानकारी एवं बाल अपराध,बाल विवाह, गुमसुदा,बाल मजदूरी एवं शोषण का शिकार आदि की जानकारी दी गई और बताया गया कि हम बच्चो की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहते है चाइल्ड लाईन से समन्वयक विनोद खरे,काउंसलर वर्षा कुशवाह,अजय खरे,कुलदीप विश्वकर्मा,दृष्टि परमार,आशुतोष त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक विनोद खरे ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

