इटारसी : आज शाम 7:30 बजे यादव श्री ढाबा के पास मोटरसाइकिल से एक पुलिसकर्मी जिसका नाम अनूप कुमार कहार पिता मुंशीलाल कहार है जो कि कोठी बाजार होशंगाबाद के निवासी हैं और शाहपुर थाने में पदस्थ हैं जो शाहपुर से होशंगाबाद की ओर जा रहे थे तो यादव श्री ढाबा के पास एक गाय से टकराकर घायल हो गए हैं जिनको 108 एंबुलेंस इटारसी के ई एम टी विश्राम अहिरवार के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर तथा पायलट मनोज नागले के द्वारा 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल इटारसी में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है।