टीकमगढ़। दिनांक 14 नवंबर 2022 सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर संस्था बालगृह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था में निवासरत बच्चों का जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया तत्पश्चात संस्था में पधारे हुए अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर सत्र न्यायाधीश माननीय विनोद कुमार पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेंद्र सिंह भदोरिया , जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधौलिया, एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रिजुता चौहान, बाल कल्याण समिति के सदस्य संदीप रिछारिया शीला भट्ट प्रीति श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के संबंध में जानकारी दी तथा बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग बनाई और बच्चों द्वारा कहानी कविता की प्रस्तुति दी तत्पश्चात संस्था परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था संचालक अजय कुमार जैन, शिशुगृह प्रबंधक सुबोध श्रीवास्तव,मधुसूदन गुप्ता,चाइल्डलाइन टीम एवं संस्था बालग्रह के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

