इटारसी : भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दिनांक 15 नवंबर 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “भगवान बिरसा मुंडा” की जयंती के अवसर पर ”जनजातीय गौरव दिवस” का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म दिवस पर उनकी तस्वीर लगाकर माल्यापर्ण किया गया। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर “स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति वर्ग के नायकों का योगदान” विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा की देश के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए योगदान को हम कभी भुला नहीं सकते। गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा की अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करने और जनजाति समाज के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी हमारे प्रेरक हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने कहा की यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के इतिहास व संस्कृति में जनजातीय समुदायों के योगदान को याद करना और आनेवाली पीढ़ियों को अपने सांस्कृतिक विरासत व राष्ट्रीय गौरव के संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री रविन्द्र चौरसिया ने छात्राओं को बिरसा मुंडा जी की जीवनी एवं उनकी उपलब्धियों के विषय मे विस्तार से अवगत कराया। आभार व्यक्त डॉ. शिरीष परसाई द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु. विशाखा सैनी, द्वितीय कु. पारूल गौस्वामी एवं तृतीय स्थान पर कु. सलोनी राठौर रही व निबंध प्रथम स्थान कु. विशाखा सैनी, द्वितीय स्थान कु. रक्षा साहू एवं तृतीय स्थान कु. मीना पाल रहीं। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, श्री रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. क्षमा वर्मा, कु. प्रिया कलोसिया, कु. रश्मि मेहरा, कु. सरिता मेहरा, श्री राजेश कुशवाह एवं छात्राएँ उपस्थित थी।