इटारसी : मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ द्वारा इटारसी में नव युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान ने बताया परिचय सम्मेलन 20 वर्षो से निरतंर किया जा रहा है जिसमे नव युवक /युवतियो के साथ विधुर/विधवा ओर दिव्यांग परित्यक्ता सम्मेलन मे सम्मिलित होकर अपना -अपना परिचय दिया ।
परिचय सम्मेलन मे डॉ सीतासरन शर्मा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष वर्तमान क्षेत्रीय विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा मध्यप्रदेश महामंत्री श्री कन्हैया लाल रैकवार व बाल्मिक समाज राष्ट्रीय महामंत्री श्री किशोर मैना व राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित श्री रामबहोर वर्मा जी के साथ आदिवासी मॉझी समाज पंचायत उज्जैन अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे । अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान, संरक्षक अशोक मॉझी, सचिव भीमसेन मालवीय कोषाअध्यक्ष नरेन्द्र मालवीय कार्यवाहक अध्यक्ष, लीलाधर वर्मा, बालमुकुंद सुलेखिया कार्यकारणी सदस्य रामदास केवट, गणेश केवट, बदामी लाल कहार, शंकरलाल संकतपुरिया, रामदास केवट, गणेश केवट, रामनारयण चंदेल, लक्ष्मण प्रसाद मालवीय, नानू कहार, बदामी लाल कहार, किशोर केवट, सुजीत, रोहित, राजेन्द केवट, दिलीप केवट, नरेश मॉझी, सोनू रैकवार, अनिल केवत, संतोष मालवीय, अशोक चौहान प्रदीप रायकवार, हरीश केवट, मोहन लाल कहार, प्रदीप मॉझी, विनोद सुनानिया, रविशकर सतौरे, सिमरन, अभिषेक रायकवार, बिंदिया, संतोष मॉझी, उमेश पटैल के साथ मिडिया प्रभारी मुकेश केवट उपस्थित रहे ।