इटारसी : कट्टरपंथी मानसिकता लवजिहाद के विरोध में समस्त जागरूक नगरवासियों द्वारा विशाल रैली को स्थानीय रेस्टहाउस से प्रारंभ करते जयस्तंभ चौक पर राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर एवं कुछ दिन पूर्व इस कट्टरपंथी मानसिकता का शिकार हुई श्रद्धा जिसकी क्रूरतापूर्ण तरह से 35 टुकड़े कर हत्या की गई उसके हत्यारों को फाँसी देने की मांग करते हुए श्रद्धा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंद सिंह, जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, जिला मंत्री ममता मालवीय, सभापति राकेश जाधव, वरिष्ठ चिकित्सक पंकजमनी पहारिया, समाजसेवी मनीष ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय, विधायक प्रतिनिधि गोविंद बांगड़, Nsui से गोल्डी बैस, पार्षद जिम्मी कैथवास, रौनक मालवीय, छविराज सोनी, यस वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी नीलेश चौधरी, रूपेश शर्मा, मोहित रावत, बबिता चौहान, आशा राव, विधि पचौरी, भाविक पटैल, तेज सिंह, श्रियंक तिवारी, अनिल गेलानी, अमन रावत, अंकित तिवारी, पीयूष बाथरी, कृष्णा यादव, संजय उबनारे एवं शहर के समस्त जागरूक नगरवासी, मातृशक्ति एवं भारी संख्या में युवा साथी मौजूद रहे ।