टीकमगढ़ । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन के निर्देशानुसार दिनांक बीते रोज दरम्यानी रात्रि को बदमाशों की धरपकड़ हेतु जिले में संपूर्ण पुलिस बल के साथ कांबिंग गश्त कराई गई।रात्रि गश्त में स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, जमानती वारंट, एवं समंस की तामीली हेतु धरपकड़ अभियान चलाया गया। इसी अभियान के दौरान इनामी एवं फरारी अपराधियों की भी धरपकड़ की गई एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश, सूचीबद्ध गुंडे , जिला बदर हुए बदमाश, पूर्व सजायाब व्यक्तियों को चैक किया गया, आबकारी एक्ट आर्म्स एक्ट आदि की कार्यवाहियां की गई। उक्त के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं वी.डी.त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व प्रिया सिंधी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा समस्त बल के साथ रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक थाना क्षेत्रों में कांबिंग गश्त की गई । कांबिंग गश्त के दौरान 13 स्थाई वारंट, 107 गिरफ्तारी वारंट ,168 जमानती वारंट तथा 261 समंसो की तामीली की गई । जिला इकाई थानों में बिभिन्न अपराधों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी एक्ट के तहत 40 प्रकरण ,आर्म्स एक्ट में 01 प्रकरण एवं अन्य माइनर एक्ट में 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । थाना क्षेत्रों के 70 हिस्ट्रीशीटर, 79 गुंडा बदमाश, 10 जेल रिहाई आरोपी तथा 26 जिला बदर आरोपियों को चैक किया गया।

