टीकमगढ़ /निवाड़ी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के अध्यक्ष माननीय हितेंद्र सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 26 .11. 2022 शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष में निवाड़ी जिले के ओरछा न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय राघवेंद्र पटेल के मुख्य आथित्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में छात्र छात्राओं के मध्य मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य सिक्के के दो पहलू विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय राघवेंद्र पटेल ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को आज ही के दिन भारत ने अपने संविधान को अपनाया था श्री पटेल ने कहा कि यह संविधान ही जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है जहां संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वही इस में दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ ओरछा के अध्यक्ष विजय शर्मा अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह तोमर अजय पुरोहित अशोक यादव सुमित पांडे रामनरेश रजक विधिक सहायक आरिफ खान विद्यालय के प्राचार्य एसके गुप्ता अजय द्विवेदी संजय श्रीवास्तव नाजिर देवेंद्र टेकाम नितिन नामदेव सहित अधिवक्ता गण एवं समस्त न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

