टीकमगढ़ /निवाड़ी । शादी समारोह से झाँसी लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही कार में सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। कार में महिला व बच्चे समेत 6 लोग सवार थे। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा।घटना निवाड़ी जिला के थाना पृथ्वीपुर इलाके की है। बताया गया कि कार में 3 बच्चों समेत 6 लोग सवार थे. यह लोग टीकमगढ़ में शादी समारोह से शामिल होने के बाद अपने घर झाँसी आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पनिहारी के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार के इंजन में आग लग गई और उसमें मौजूद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम अमित शुक्ला और आशीष शुक्ला है। दोनों रिश्ते में सगे भाई थे। आशीष की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। गनीमत रही कार में मौजूद तीन बच्चे सुरक्षित हैं। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही।

