टीकमगढ़। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे महिला हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु जागरुकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में दिगौङा थाना पुलिस द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय दिगौड़ा में जाकर स्कूल की छात्राओं एवं महिला थाना स्टाफ द्वारा सरोज कान्वेंट स्कूल की छात्राओं एवं एकेडमिक स्कूल की छात्राओं को कोमल मूवी एवं असली हीरो मूवी दिखाकर गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी साथ ही महिला हिंसा अंतर्गत आने वाले विभिन्न अपराध जैसे मारपीट, घरेलू हिंसा, यौन शोषण, छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी साथ ही इन अपराधों के लिए कानूनी प्रावधानों ,विभिन्न अधिनियमों जैसे पोक्सो एक्ट,घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया साथ ही इस प्रकार की हिंसा को कैसे रोका या खत्म किया जा सकता है के बारे जागरूक कर शासन द्वारा प्रदाय विभिन्न हेल्पलाइन नं. 1090, 112, 1098, डायल 100, बनस्टॉप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी दी एवं पम्पलेट वितरित कर सतर्क एवं जागरुक रहकर इस अभियान की मंशा को सफल बनाने में सहयोग करने की समझाइस देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी दिगौड़ा निरीक्षक हिमांशु चौबे के नेतृत्व में एएसआई कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक अमर सिंह ,महिला आरक्षक शिवालिका एवं महिला आरक्षक रवीना एवं महिला थाने से निरीक्षक नेहा करोलिया, प्रधान महिला आरक्षक रामसखी महिला प्रधान आरक्षक नूरजहां उपस्थित रहे।

