टीकमगढ़/निवाड़ी ।पुलिस द्वारा चलाये गए नशा मुक्ति अभियान की सफलता के उदाहरण क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं। निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा प्रतिदिन समस्त प्रकार के नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना प्रभारियों और एसडीओपी को व्यकितगत निर्देशित किया जाता है, जिसकी समीक्षा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेन्द्रपाल सिंह डाबर द्वारा प्रत्येक 24 घण्टे में की जाती है।इसीक्रम में आज पृथ्वीपुर में एक बुजुर्ग माँ राजा बेटी कुशवाहा एसडीओपी कार्यालय पृथ्वीपुर पहुँची, जिसने एसडीओपी पृथ्वीपुर को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कल पुलिस मेरे छोटे बेटे रविन्द्र कुशवाहा के घर दबिश देने गयी थी जहाँ शराब नहीं मिली तो बेटे ने इस शक पर कि पुलिस को मैंने बुलाया है मेरे साथ मारपीट की है। मेरा लड़का दारू बेचता है, आप इस पर कार्यवाही करें और इसे जेल भेजें। एसडीओपी पृथ्वीपुर द्वारा कहा गया कि हम जेल भेजेंगे तो आपको कष्ट नहीं होगा। मां ने कहा की शराब के कारण कई लोगों के घर उजड़ गए मुझे ऐसा लड़का नहीं चाहिए जो शराब बेचें।एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल अपने दलबल के साथ रविन्द्र कुशवाहा निवासी अछरू माता दुर्गापुर के निवास पर पहुंचे जहाँ पुलिस की गाड़ी देखकर राजा बेटी का बेटा रविन्द्र कुशवाहा फरार हो गया और पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से 15 लीटर अवैध शराब मिली जिसे जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। माँ ने पुलिस को बेटा समझकर पीड़ा सुनाई तो दरुआ धंधा करने वाले बेटे को फरार होना पड़ गया। पुलिस का रेस्पॉन्स देखकर आमजन के मन मे खुशी दिखी। कार्यवाही में एसडीओपी संतोष पटेल के साथ सउनि उमेश मिश्रा, सउनि लक्ष्मी प्रसाद अनुरागी, आर. कुमार शानू, आर राहुल, आर. सजेश की सराहनीय भूमिका रही।

