टीकमगढ़ । म.प्र.मे राहुल गांधी की यात्रा का पांचवा दिन था सुबह इंदौर प्रवेश के बाद राहुल गांधी अपनी यात्रा को इंदौर की सड़कों पर लेकर चले। उन्होंने राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और उसकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश का जितना नुकसान चीनी सेना नहीं कर सकती, उससे ज्यादा जीएसटी और नोटबंदी ने कर दिया। गरीबों से पैसा लेकर दो इंड्रस्टलिस्ट की जेब में भर दिया।
राजबाड़ा की इस सभा में उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि इन नीतियों का लक्ष्य छोटे व्यापारियों को खत्म करना था। इस वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी। इन नीतियों ने देश को कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का काम ध्यान भटकाना है। हम बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे उठाते हैं और भाजपा विराट की शतक, शाहरुख की एक्टिंग की बातें करती है। लगातार यात्रा मे साथ चल रहे जिले के ग्राम भेलसी निवासी व म.प्र.सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर राय ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि यूं बढ़ रहे हैं कदम जुड़ रहा है वतन अपनों के संग राहुलगांधी को अभूतपूर्व प्यार देकर कमलनाथ,दिग्विजय सिंह के साथ मध्यप्रदेश की जनता ने समां बांध दिया है। उल्लेखनीय है कि आजकल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है जहां कांग्रेस जन जन तक पहुंच रही है और जगह-जगह सभाएं कर रही है।

