टीकमगढ़ । पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे महिला हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.11.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन में अनु अधिकारी पुलिस जतारा सुश्री प्रिया सिंधी के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस स्टाफ द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मबई की छात्राओं को, बुडेरा थाना पुलिस स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय बुडेरा की छात्राओं को थाना खरगापुर पुलिस स्टाफ द्वारा शासकीय गरिमा किशोरी केंद्र खरगापुर मैं बच्चियों को थाना कुड़ीला पुलिस स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय कुड़ीला की छात्राओं को थाना बल्देवगढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम मंजना हाई स्कूल की छात्राओं को महिला हिंसा अंतर्गत आने वाले विभिन्न अपराध जैसे मारपीट, घरेलू हिंसा, यौन शोषण, छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी साथ ही इन अपराधों के लिए कानूनी प्रावधानों ,विभिन्न अधिनियमों जैसे पोक्सो एक्ट,घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया, इस प्रकार की हिंसा को कैसे रोका या खत्म किया जा सकता है के बारे में बताया गया पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो सुनहरे पंख एवं असली हीरो को लैपटॉप के माध्यम से दिखाया गया साथ ही सतर्क एवं जागरुक रहकर इस अभियान की मंशा को सफल बनाने में सहयोग करने की समझाइस देकर जागरूक किया गया।

