टीकमगढ़ । शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 29.11.2022 को सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया । रंगोली में 6 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान साक्षी साहू, द्वितीय स्थान रिया अहिरवार, तृतीय स्थान कामिनी कड़ा को प्राप्त हुआ । छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये अधिकारियो,कर्मचारी एवं छात्राओं द्वारा म.प्र.को नशा मुक्त बनाने हेतु संकल्प लिया गया । इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रवीण झाम, डॉ एच.पी.मिश्रा,डॉ उषा सिंह,डॉ अनीता त्रिपाठी,डॉ माधवी सालुंके,डॉ अनुभा शर्मा,डॉ ज्योति कौशल, दुष्यंत कुमार एवं छात्रायें उपस्थित रही। प्रेस को यह तमाम जानकारी कॉलेज की प्राचार्य प्रवीण झाम द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

