टीकमगढ़। बुंदेलखंड की छोटी अयोध्या ओरछा कि तरह बम्होरी बराना गांव में भी गाजे-बाजे के साथ राम जू की बारात निकाली गई। बम्हैरी गांव में कुछ समय के लिए तो भक्ति मैं हो गया गली गली बने दूल्हा छवि देखो भगवान की दुल्हन बनी सिया जानकी के विवाह गीतों से पूरा गांव एवं क्षेत्र गूंज उठा मानो ऐसा लगा कि बम्होरी गांव में रामराजा सरकार की कृपा बरस रही हो। भगवान राम की हल्दी की रसम से शुरुआत होकर राम जानकी विवाह महोत्सव की सारी रस्में पूर्ण कर सोमवार की शाम ठाट बाट के साथ राम जानकी विवाह महोत्सव आयोजित किया गया। विवाह महोत्सव में भगवान राम की बारात निकाली गई जिसमें कांग्रेस नेता पंकज अहिरवार शामिल हुए भगवान राम जी की बारात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्ल पक्ष पंचमी दिन सोमवार को बड़े धूमधाम से निकाली गई भगवान राम जू कि बारात की शुरुआत राम जानकी मंदिर से भगवान राम को तिलक लगाकर की गई और पूरे गांव में बारात निकाली गई, भगवान राम की पालकी पंकजअहिरवार, बिट्टू नायक, सौरभ मिश्रा, अनिल नायक, प्रशांत चतुर्वेदी ,हैप्पी शर्मा प्रवीण सोनी के साथ रामू दुबे एवं संदीप चतुर्वेदी द्वारा उठाई साथ ही महोत्सव में उपस्थित पंकज पंकज अहिरवार के द्वारा भगवान राम जू की बारात में शामिल सभी भक्तों को जगह जगह स्टॉल लगाकर फल वितरित कराए गए राम जू कि बारात में सैकड़ों की संख्या में ग्राम एवं क्षेत्रवासी शामिल रहे।

