नई दिल्ली: आज 16 दिसंबर को नई दिल्ली मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में एफ आई एच् वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सभी के लिए अनावरण किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा 1975 वर्ल्ड कप हॉकी के कप्तान पद्मश्री अजीत पाल, अर्जुन अवार्ड विजेता अशोक कुमार ओलंपियाड कैप्टन जफर इकबाल, वाइस कैप्टन अशोक दीवान एसजेएस चिमनी, ओलंपियाड हरविंदर सिंह अर्जुन अवॉर्ड विजेता एम पी सिंह दिल्ली हॉकी वाइस प्रेसिडेंट ओलंपियाड विनीत कुमार ध्यानचंद अवॉर्डी ओलंपियाड रोमियो जेम्स, दिल्ली हॉकी ट्रेसरर अरविंद छाबरा, दिल्ली हॉकी प्रेसिडेंट मैडम दयाल और श्रीवास्तव जी के साथ सभी महानुभाव उपस्थित रहे ।