वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने यूनियन भवन पर आयोजित किया स्वागत समारोह
इटारसी : वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित महामंत्री अशोक शर्मा के निर्वाचन पर इटारसी के यूनियन शाखा कार्यालय पर स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों का भी भव्य सम्मान कर यूनियन की एकता को मजबूती प्रदान की। इस अवसर पर जोनल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे, हरिओम शरण मिश्रा, महिला संरक्षक गीता पांडे, डब्ल्यू सी आर एम एस महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, एजीएम कोटा आदि को सम्मानित किया गया। जोनल वर्किंग कमेटी सदस्य नितिन सोनकर, सरताज हुसैन, अशोक दुबे, कुंदन अगलावे, राजेश गौर, भगवती शर्मा, संतोष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।