इटारसी : देर रात अज्ञात वाहन द्वारा विद्युत पोल क्षतिग्रस्त करने से विद्युत सप्लाई बंद होने पर विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने अधिकारियों के साथ तत्काल स्थल पर पहुंच कर विद्युत सप्लाई चालू कराई । NH-69 खेड़ा क्षेत्र में अज्ञात वाहन द्वारा रोड के किनारे स्थित विद्युत पोल में टक्कर मार कर पोल और कैबेल को छतिग्रस्त कर दिया जिससे खेड़ा, क्रिस्चियन मोहला एवं आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद होगई और इसके कारण उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा इस विषय की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग में विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय ने तत्काल विभाग के प्रबंधक अखिलेश कनोजे एवं अधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंच कर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई चालू करवा कर अज्ञात वाहन पर कार्यवाही के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ।