इटारसी : अखिल भारत हिंदू महासभा मध्यप्रदेश नर्मदापुरम संभाग द्वारा इटारसी नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल रैकवार, संभागीय संगठन मंत्री डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला मंत्री ठाकुर भारत सिंह राजपूत, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति ने मीनू चौहान को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया । साथ ही आशीष प्रजापति को नगर उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा को नगर सह मंत्री, आकाश मेहरा को नगर सह मंत्री, मनोज भाट को नगर प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य अनुराग कुचबंदिया, नगर प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य, नरेंद्र प्रजापति को नगर प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य पर नियुक्त किया गया।
पूर्व नगर अध्यक्ष उमेश कुमार चौधरी को 2 साल के कार्यकाल पूर्ण करने के पश्चात जिला कार्यकारिणी प्रमुख पद पर नियुक्ति किया गया हैं । जो कि आगे जिलों की प्रमुख बॉडी में मिलकर संगठनात्मक कार्य करेंगे । नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मीनू चौहान ने कहा कि वह सभी लोगों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगी साथ ही हिंदुत्व रक्षा एवं जन जागरण को आगे बढ़ाने हेतु तत्पर रहेंगी ।