इटारसी : क्षेत्रीय सांसद उदय प्रताप सिंह ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल की सहमति से युवा नेता सुधन पटेल को जिला वन विभाग में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल के निवास स्थान पर युवाओं ने नवनियुक्त प्रतिनिधि का आतिशबाजी, ढोल धमाकों के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, हन्नू बंजारा, सौरभ राजपूत, प्रदीप रैकवार, गोलू मालवीय, लकी गुरयानी, रिकी बालेचनी, मुन्ना पाल, हरीश चौधरी, नितिन व्यास, अनु चोकसे, विनोद बरसे सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।